सिंगापुर में कपड़ों की चोरी करने की साजिश रचने के आरोप में दो और भारतीयों को जेल

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 04:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. सिंगापुर में एक खुदरा स्टोर से एक लाख रुपये से अधिक रुपये के कपड़े चुराने की साजिश रचने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को जेल की सजा सुनाई गई है। ब्रह्मभट्ट कोमल चेतनकुमार (27) और क्रिश्चियन अर्पिता अरविंदभाई (27) को दुकान से कपड़ों की चोरी करने के अपराध में दोषी ठहराया गया है। दोनों ने शुरू में यह दावा किया था कि उनका चोरी करने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया था।

PunjabKesari
खबर के अनुसार, दोनों को क्रमशः 40 और 45 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई है। ये दोनों विद्यार्थी थे और चार अन्य भारतीयों के साथ रह रहे थे। इन लोगों ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर दुकान से कपड़े चोरी करने की साजिश रची थी। इस साजिश में तीन अन्य भारतीय नागरिक भी शामिल थे, जिनमें से दो ने दुकान से चोरी करने की योजना बनाई और बाकी लोगों को योजना में शामिल कर लिया। इस समूह के चार लोगों को 22 नवंबर को 40 से 65 दिनों तक जेल की सजा सुनाई गई थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News