कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके बचे हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच रहे थे दो व्यक्ति, पुलिस ने धर दबोचे

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में जीवन रक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। एक और मामला दिल्ली से ही सामने आया है जहां दिल्ली पुलिस ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल के 2 मेल नर्स स्टाफ को गिरफ्तार किया है। ये लोग अस्पताल में इलाज के समय जो लोग मर जाते हैं उनके बचे हुए रेमडेसिवीर इंजेशन 30 से 40 हजार रुपए में बेच रहे थे। दिल्ली की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने पंजाबी बाग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की पहचान धोमन्ती यशवंत (27) और दीपक (28) के तौर पर हुई है। इनसे दिल्ली पुलिस ने 5 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं।

इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली एक गैंग का भांडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जोकि एक-एक रेमडेसिवीर इंजेक्शन को 70 हजार रुपए में बेच रहे थे। इन दो आरोपियों के नाम विभूति और मनोज बताए गए थे जिनके पास से पुलिस ने तीन रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News