त्रिशूर में कार दुर्घटना में दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल से एक दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई है। समीपवर्ती कोराट्टी में शुक्रवार की सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान एर्नाकुलम जिले के कोठामंगलम निवासी जैमन और उसकी बेटी जोयना के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए कोराट्टी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बातया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे उस समय हुई जब कार पलक्कड़ जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैमन की पत्नी मंजू, बेटा जोएल और रिश्तेदार एलन मामूली रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई और प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चालक को नींद आ जाने के कारण दुर्घटना होने का संदेह है।