नेपाल में 20 लाख रुपए की अवैध नकदी सहित 2 भारतीय गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 05:51 PM (IST)
Kathmandu: नेपाल (Nepal) के कपिलवस्तु जिले में गैरकानूनी रूप से 20 लाख रुपS की नकदी रखने के आरोप में मंगलवार को दो भारतीय नागरिकों (Indians) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के निवासी सलमान कुरैशिया (33) और उमेश सखाराम खानडागले (39) को नेपाल-भारत सीमा पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान कपिलवस्तु जिले के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। वे भारतीय नंबर प्लेट वाले अलग-अलग वाहनों में सवार थे।
पुलिस ने उनके पास से कुल 20,50,000 भारतीय रुपए बरामद किए और वे इस रकम के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। नेपाल में उचित दस्तावेजों के बिना 25,000 या उससे अधिक भारतीय रुपये नकद रखना गैरकानूनी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों और बरामद नकदी को कपिलवस्तु जिले में राजस्व जांच विभाग को सौंपा गया है।