जब बुल्स ने Lamborghini को बनाया डांस फ्लोर, देखें मजेदार Video

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शानदार लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार सड़क पर खड़ी है और अचानक दो सांड उस पर कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। सांडों की इस हरकत से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। यह दृश्य देखकर कई लोग सवाल कर रहे हैं कि यह वीडियो कहां का है और क्या सच में सांडों ने इतनी महंगी कार को निशाना बनाया?

वीडियो में क्या दिखाया गया?

एक्स (पहले ट्विटर) पर @KarishmaAziz_ जैसे हैंडलों से शेयर किए गए इस वीडियो में एक चमचमाती स्पोर्ट्स कार सड़क पर खड़ी दिखती है। तभी दो ताकतवर सांड तेज़ी से उसकी ओर दौड़ते हैं। एक सांड कार के ऊपर से छलांग लगाता है जिससे विंडशील्ड, बोनट और छत को भारी नुकसान पहुंचता है।वीडियो देखने में इतना वास्तविक (Real) लगता है कि पहली बार देखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे सच मान सकता है।

रिवर्स सर्च ने खोली वीडियो की असलियत

हैरानी की बात यह है कि यह सनसनीखेज वीडियो बिल्कुल भी असली नहीं है। यह आधुनिक तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब रिवर्स सर्च किया गया तो इसकी पूरी असलियत सामने आ गई। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @aikalaakari और @imagineart.creators जैसे अकाउंट्स पर भी मौजूद है। ये दोनों ही अकाउंट्स इसी तरह के अत्यधिक वास्तविक दिखने वाले लेकिन AI-जनरेटेड वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं।

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

हालांकि सच्चाई सामने आने से पहले कई यूजर्स ने इसे असली समझकर प्रतिक्रियाएं दीं।

एक यूज़र ने टिप्पणी की, "एआई बेकाबू हो रहा है। यह दिखाता है कि भारतीय एआई का इस्तेमाल कैसे करते हैं।"

एक अन्य यूज़र ने मज़ाक में कहा, "जब घोड़े की ताकत बैल की ताकत से मिलती है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AI Filmmaker (@aikalaakari)

इससे पहले एक विशालकाय एनाकोंडा का नदी में तैरते हुए AI वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिससे लोग भ्रमित हुए थे। यह घटना दर्शाती है कि इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो की सच्चाई जानना कितना ज़रूरी हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News