ऑडिशन के बहाने बुलाया होटल, तुमको तो...' और फिर किया कमरा बंद, इस एक्ट्रेस ने खोला राज, कहा- नशे में उसने...

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक बेहद डरावना अनुभव साझा किया है। 'नागिन 4' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज से मशहूर हुईं जैस्मिन ने बताया कि एक ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी जिससे वह अंदर तक हिल गई थीं।

PunjabKesari

क्या था वो डरावना अनुभव?

'द हिमांशु मेहता शो' को दिए एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने बताया कि वह एक ऑडिशन के लिए मुंबई के जुहू में एक होटल गईं थीं। उन्होंने देखा कि वहां और भी कई एक्ट्रेसेस अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। जब उनकी बारी आई तो कमरे में एक शख्स शराब पी रहा था।

PunjabKesari

जैस्मिन बताती हैं, "उस शख्स ने मुझे एक सीन करने को दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं कल तैयारी करके आती हूं लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया और कहा कि इसे अभी करना है। सीन यह था कि मेरा लवर मुझे छोड़कर जा रहा है और मुझे उसे रोकना है।"

डायरेक्टर ने की गलत हरकत

जैस्मिन के मुताबिक जब उन्होंने सीन किया तो डायरेक्टर को वह पसंद नहीं आया। जैस्मिन ने कहा, "वह डायरेक्टर मुझसे कहता है कि 'नहीं ये नहीं। तुमको तो...' और फिर वह कमरा बंद कर देता है। फिर वह कुछ और ही करने की कोशिश करने लगता है।"

PunjabKesari

इसके बाद जैस्मिन ने हिम्मत दिखाई और वहां से किसी तरह भाग निकलीं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी ज़िंदगी में कभी भी होटल के अंदर होने वाली ऐसी मीटिंग्स में नहीं जाएंगी।

जैस्मिन भसीन ने इस घटना को अपनी ज़िंदगी का सबसे डरावना पल बताया। यह वाकया एक बार फिर मनोरंजन जगत के काले सच को सामने लाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News