40 साल की शादी और अब रियलिटी शो, सुदेश लहरी ने खोले रिश्तों के दिलचस्प राज

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस हफ्ते दिल्ली में मिला डिनर और एंटरटेनमेंट का फुल डोज, जब कॉमेडी स्टार सुदेश लहरी और उनकी अर्धांगिनी ममता लहरी पहुँचे राजधानी में, कलर्स के नए रियल-एशनशिप शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ का हिस्सा बनकर। शादीशुदा जिंदगी के मीठे-तीखे पलों को लेकर आया यह शो, दर्शकों को हंसी, इमोशन्स और पंगेबाज़ी से भरपूर मनोरंजन का वादा करता है।

टूथपेस्ट के ढक्कन पर बहस से लेकर किचन की सत्ता तक, सुदेश और ममता लहरी ने यह दिखा दिया कि हर सफल पुरुष के पीछे एक मजबूत स्त्री होती है – जो उसका सहारा बनकर उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। उनके साथ इस सफर में हैं आपके चहेते कपल्स – देबिना-गुरमीत, हिना-रॉकी, रुबीना-अभिनव, अविका-मिलिंद, स्वरा-फहाद और गीता-पवन, जो अपने अपने अंदाज में रिश्तों की रियल केमिस्ट्री दिखा रहे हैं। शो को होस्ट कर रही हैं सोनाली बेंद्रे, जिनकी गरिमा और सहजता दर्शकों को जोड़कर रखती है, और उनके साथ हैं मुनव्वर फारूकी, जिनकी हास्य शैली शो को एक मजेदार और सोचने वाला मोड़ देती है। सुदेश और ममता के दिल्ली आगमन से शो को मिला एक रोमांटिक ट्विस्ट, जब दोनों घूमते नजर आए इंडिया गेट, चांदनी चौक और पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट गलियों में। बटर से लथपथ कुलचे खाते हुए यह कपल यह भी याद दिलाता है कि जिंदगी का असली स्वाद हंसी, मस्ती और दिल से जुड़े पलों में छुपा होता है।

सुदेश लहरी ने कहा, “'पति पत्नी और पंगा' के लिए मिल रहा प्यार देखकर दिल खुश हो गया है। हमने हमेशा दुनिया को अपनी हंसी बाँटी, लेकिन इस शो के ज़रिए अब हम अपने रिश्ते की एक झलक भी शेयर कर रहे हैं। ममता और मैं इतने सालों से साथ हैं कि अब हमें पता है – कोई रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, बल्कि दो अपूर्ण लोग होते हैं जो एक-दूसरे के साथ रहने का चुनाव करते हैं। 40 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद हमें यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग हमारे रिश्ते में दिलचस्पी ले रहे हैं। एक कलाकार के तौर पर यह प्यार बहुत खास है, और एक पति के रूप में, और भी ज्यादा। हर वीकेंड, इसी तरह ‘डिनरटेनमेंट’ का तड़का लगाते रहेंगे!”

ममता लहरी ने जोड़ा: “मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी रोज़ की छोटी-छोटी नोक-झोंक दर्शकों के दिलों में जगह बना लेगी। सुदेश और मुझे लगता था कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन इस शो ने हमें एक-दूसरे को फिर से जानने का मौका दिया। लोग हमारे रिश्ते से जुड़ पा रहे हैं, यह देखना भावुक करने वाला है। दर्शकों को जो सबसे ज्यादा पसंद आया है, वो है हमारी संवाद करने की अलग-अलग शैली – कभी बात करके, कभी हँसकर, तो कभी सिर्फ एक नज़र से सब समझ जाना। शादी एक जैसा रिश्ता नहीं होता, यह तो प्यार, धैर्य और रोज़ के बदलावों के साथ चलने वाला एक जीवन भर का प्रयोग है। अगर हमारी यात्रा किसी और को उनके रिश्ते में ह्यूमर और उम्मीद देखने में मदद करे, तो हमने वाकई कुछ खास साझा किया है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News