ट्रेन में TTE ने मांगा टिकट, तो घबरा गए लड़का-लड़की... जैसे ही खुला राज़, स्टेशन पर मच गया बवाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टूंडला रेलवे स्टेशन पर उस समय तनाव का माहौल बन गया जब पूर्वा एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक मुस्लिम किशोर और हिंदू युवती को पकड़कर स्टेशन पर उतारा गया। मामला केवल बिना टिकट यात्रा का नहीं रहा -- जैसे ही यह सूचना कुछ हिंदू संगठनों तक पहुंची, आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया। संगठनों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताते हुए मौके पर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और किशोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
सोमवार रात जब पूर्वा एक्सप्रेस टूंडला स्टेशन पर पहुंची, तब टीटीई द्वारा एक युवक और युवती को बिना टिकट पकड़ा गया। दोनों को ट्रेन से उतारकर स्टेशन पर जुर्माना लगाया गया। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। रात करीब 10 बजे कुछ हिंदू संगठनों के नेताओं को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे स्टेशन पहुंचे और किशोर पर ‘धार्मिक छल’ का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। रातभर किशोर और युवती स्टेशन परिसर में मौजूद रहे। मंगलवार सुबह होते ही एक बार फिर बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य स्टेशन पहुंचे और किशोर को टीटीई कक्ष से जीआरपी को सौंप दिया गया।
युवती का खुलासा: दिल्ली में दो दिन होटल में रुकी
स्टेशन पर पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह 20 सितंबर को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। वह दिल्ली पहुंची और वहां एक होटल में दो दिन तक रुकी। इसके बाद किशोर उसे प्रयागराज ले जाने की योजना में था। युवती ने बताया कि किशोर पहले से जान पहचान वाला है और दिल्ली में नाई की दुकान पर काम करता है।
किशोर पर मोबाइल बेचने का आरोप
युवती की मां भी स्टेशन पर पहुंचीं और किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी का मोबाइल फोन किशोर ने बेच दिया और उसे माता-पिता के खिलाफ भड़काया। मां के अनुसार, बेटी बीए फाइनल की छात्रा है जबकि किशोर महज पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है।
दिल्ली पुलिस को सौंपा गया मामला
जीआरपी थाना प्रभारी मंधीर सिंह तोमर ने जानकारी दी कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है, इसलिए मामले की अगली जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी। किशोर और युवती को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे, जिनमें हनुमान सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, धर्म जागरण विभाग के अनुराग शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, गुड्डा दीक्षित, रवि चौहान समेत कई लोग शामिल थे।