प्रेसिडेंट बनने के बाद आज नरेंद्र मोदी से पहली बार बात करेंगे ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहली डोनाल्ड ट्रम्प आज भारत के प्रधानमंत्री से बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक ट्रंप भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से फोन पर बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिर मोदी ट्रंप से भारत से जुड़े H-1B वीजा समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत बनेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार के लिए ट्रम्प के अप्वाइंटमेंट का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, रात 11.30 बजे उनकी मोदी से बातचीत होगी।

बता दें कि अमेरिका में 8 नवंबर को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन हुए थे। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ट्रम्प को मोदी ने बधाई दी थी। इसके बाद ट्रम्प ने 20 जनवरी को प्रेसिडेंट पोस्ट की शपथ ली थी। वहीं वॉशिंगटन में भारत की डिप्लोमैट रहीं निरुपमा राव के मुताबिक, 'भारत को ट्रम्प और उनकी टीम से मिलने में बिल्कुल वक्त खराब नहीं करना चाहिए। दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने करने के लिए जल्दी पहल करनी होगी।' हालांकि, भारतीय अफसरों का कहना है कि नए प्रेसिडेंट की किस तरह की पॉलिसीज हैं, ये समझने में थोड़ा वक्त लगेगा। प्रेसिडेंट बनने के बाद अपनी स्पीच में उन्होंने 'बाई अमेरिकन, हायर अमेरिकन' (अमेरिकी चीजें ही खरीदो, अमेरिकी को ही नौकरी दो) की बात कही थी। इसे भारत के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता। हालांकि ट्रम्प ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे ग्रोथ लाने वाले लीडर हैं और एनर्जेटिक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News