एक दोस्त की तरह खुद चलकर मोदी से मिलने पहुंचे ट्रंप, देखते रहे अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:10 AM (IST)

हैम्बर्गः जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में चल रहे G20 समिट के दूसरे और अाखिरी दिन शनिवार को शिखर स्तर की वार्ता चल रही थी और इसी बीच एक दोस्त की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद चलकर एक दोस्त की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आए। समिट में भारत की तरफ से अरंविद पनगढ़िया ने दोनों नेताओं और अन्य की तस्वीरों के साथ संवाद के बारे में ट्वीट किया।

पनगढ़िया ने अपने ट्वीट में लिखा, ”जी 20 शिखर सम्मेलन में संवाद के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर हाथ हिलाया, उनके पास आए। अन्य नेता वहां एकत्र हो गए। खूबसूरत लम्हा। बता दें हाल ही में मोदी अमेरिका का दौरा करके आए हैं। ट्रंप ने उनके स्वगात के लिए कापी तैयारियां की थी। विश्वभर की मीडिया की निगाहे दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात पर थीं। ट्रंप ने मोदी को भारत का महान पीएम तक कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News