एक्सपर्ट का खुलासाः ट्रंप की PM मोदी से दोस्ती सिर्फ दिखावा ! भारत को लेकर US राष्ट्रपति ने इस कारण बदले सुर

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:50 PM (IST)

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत-अमेरिका संबंधों पर टिप्पणी की, जिसे विशेषज्ञों ने केवल दोस्ताना संदेश नहीं बल्कि  राजनीतिक और आर्थिक दबाव का हिस्सा  बताया। ट्रंप ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मित्र हैं और भारत अमेरिका के लिए एक खास साझेदार है। लेकिन साथ ही उन्होंने भारत के चीन और रूस के साथ रिश्तों पर असहमति जताई, जिससे यह स्पष्ट है कि ट्रंप का नजरिया सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के बयान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter)  पर लिखा कि वे ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करते हैं। उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को व्यापक और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी बताया।

 

एक्सपर्ट का विश्लेषण: दोस्ती के पीछे दबाव
पश्चिम एशिया के रणनीतिकार वाइल अव्वाद का कहना है कि ट्रंप का बयान सतही दोस्ती भर है, असल में इसमें कई  राजनीतिक और व्यापारिक दबाव  छिपे हैं। उनके अनुसार अमेरिका  भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता  लेकिन ट्रंप की टिप्पणियों में व्यापार और टैरिफ के मुद्दों को लेकर सख्त रुख झलकता है।  अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बड़ी भारतीय आबादी महत्वपूर्ण है, और ट्रंप के सकारात्मक बयान  प्रवासी भारतीयों  के लिए संदेश भी देते हैं।  ट्रंप व्यवसायी सोच के साथ फैसले लेते हैं, इसलिए भारतीय कंपनियों को अमेरिका में व्यापार में बिना बाधा और टैरिफ के निर्यात  का रास्ता सुनिश्चित करना जरूरी है।

 

अव्वाद ने चेतावनी दी कि ट्रंप के बयान के बावजूद टैरिफ और आयात पर कार्यकारी आदेश  अभी प्रभावी हैं। इन्हें बिना मजबूत कारण या सबूत के वापस लेना आसान नहीं होगा। इसलिए भारत सरकार और कंपनियों को अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत में संतुलन और सतर्कता बनाए रखना होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, ट्रंप का दोस्ताना संदेश सिर्फ  सामने वाला संदेश  है, असल में इसमें  व्यापारिक और भू-राजनीतिक दबाव साफ दिखाई देता है। भारत को सिर्फ कूटनीतिक नजरिए से ही नहीं बल्कि आर्थिक और रणनीतिक तैयारी के साथ  भी अमेरिका के साथ अपने संबंधों को संभालना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News