ट्रंप का Shocking बयानः मरा नहीं जिंदा हूं मैं ! बोले- भारत से टैरिफ हटाया तो अमेरिका गरीब हो जाएगा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:14 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सेहत और कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को झूठा बताते हुए कहा- “मैं अभी मरा नहीं जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूं, मेरी मौत की खबरें बेबुनियाद हैं। वीकेंड में मैंने इंटरव्यू दिए और गोल्फ भी खेला।” भारत समेत कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा- “बिल्कुल नहीं हटाए जाएंगे। अगर हम टैरिफ हटा देंगे तो अमेरिका तीसरी दुनिया का देश बन जाएगा।”
ट्रंप की सेहत पर सफाई
ट्रंप की उम्र 79 साल है और जनवरी में उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। जुलाई में उनके पैरों में सूजन और हाथ पर चोट के निशान देखे गए थे। निजी डॉक्टर डॉ. सीन बारबाबेला ने कहा कि उन्हें “क्रॉनिक वेनस इंफिशिएंसी” है, जो उम्र के साथ आम समस्या है और खतरनाक नहीं। अप्रैल में किए गए मेडिकल टेस्ट में उनका दिल सामान्य पाया गया था।
Donald Trump dismissed social-media rumors about his health as 'fake,' noting he was active over the weekend, and said he was giving interviews and visiting his Virginia golf club https://t.co/O0X2OHiKWW pic.twitter.com/OfVIN5w9W7
— Reuters (@Reuters) September 2, 2025
स्पेस कमांड का मुख्यालय बदलने का फैसला
- ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिकी स्पेस कमांड हेडक्वार्टर को कोलोराडो से अलबामा शिफ्ट किया जाएगा।
- उन्होंने कहा- “मुझे कोलोराडो के मेल-इन बैलेट सिस्टम पर भरोसा नहीं है, इसलिए यह बदलाव जरूरी है।”
चीन-रूस पर प्रतिक्रिया
चीन, रूस और नॉर्थ कोरिया की सैन्य परेड पर ट्रंप ने कहा कि इससे अमेरिका को कोई खतरा नहीं। उनके मुताबिक “चीन को हमारी ज़रूरत ज्यादा है।” उन्होंने वादा किया कि अमेरिका यूक्रेन की मदद जारी रखेगा। कनाडा पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि “कनाडा गोल्डन डोम का हिस्सा बनना चाहता है और हम इसका हल निकालेंगे।” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने अपनी सेहत की अफवाहों पर रोक लगाई साथ ही स्पेस कमांड, टैरिफ, चीन-रूस गठजोड़ और अमेरिकी सेना की कार्रवाई जैसे अहम मुद्दों पर अमेरिका की नीति साफ की।