मोदी-पुतिन दोस्ती पर फिर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा-अगले 24 घंटे में भारत पर लगा दूंगा भारी टैरिफ, मिला करारा जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:55 PM (IST)

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है भारत-रूस की बढ़ती दोस्ती । ट्रंप ने एक इंटरव्यू में धमकी दी है कि वे अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ लागू करने जा रहे हैं और इसकी वजह? भारत का रूस से तेल खरीदना और उसे "बेचकर मुनाफा कमाना" । अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रंप ने लिखा: "भारत रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है, और उसे परवाह नहीं कि यूक्रेन में लोग मर रहे हैं।" "भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उसे बाजार में बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है। भारत को कोई फर्क नहीं पड़ता कि रूस की युद्ध मशीनरी यूक्रेन में क्या कर रही है। इसलिए मैं भारत पर टैरिफ लगाने जा रहा हूं।"
भारत का करारा जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की टिप्पणी को "अनुचित और तर्कहीन" बताया और अमेरिका पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "अमेरिका अब भी रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड (परमाणु ईंधन), पैलेडियम (EV इंडस्ट्री), केमिकल और उर्वरक का आयात करता है। लेकिन जब भारत अपनी ऊर्जा ज़रूरतें पूरी करता है, तो उसे उपदेश दिए जाते हैं।"