जम्मू-कश्मीर मामले पर फिर बोले ट्रंप, कहा-भारत चाहता है शांति, पाकिस्तान नहीं (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बारे में मीडिया से बात कर रहे हैं। वीडियो में ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं कि भारत शांति चाहता है, जबकि पाकिस्तान लड़ाई चाहता है। 


न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं, “अन्य देश जैसे रूस, टर्की, इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत, जहां भारत सही है। भारत लड़ना नहीं चाहता और पाकिस्तान लड़ना चाहता है। जोकि सही नहीं है। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान का भी जिक्र किया।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह बार-बार युद्ध की धमकी दे रहा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंततराष्ट्रीय कोर्ट में उठाने की बात कर रहा है। जबकि, इससे पहले पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर मामले पर मुंह की खानी पड़ी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News