Rajasthan: 18 घंटे बाद भी बोरवेल से नहीं निकली 3 साल की चेतना, जिंदगी से जूझ रहा परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटपुतली में एक दुखद घटना घटी, जब 3 साल की बच्ची चेतना अचानक एक बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास पिछले 18 घंटे से लगातार जारी हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस दौरान, बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई प्रयास किए गए, लेकिन सभी असफल रहे। पहले बचाव टीम ने बोरवेल में हुक डाला, लेकिन हुक बच्ची के कपड़ों में उलझ गया। फिर एक 'एल-शेप' उपकरण को बोरवेल में डाला गया, लेकिन वह भी काम नहीं आया। तीसरी बार शिकंजा जैसा यंत्र डाला गया, लेकिन फिर भी बच्ची को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली।

बच्ची के परिजनों का सब्र टूट रहा है, क्योंकि उन्हें बच्ची की स्थिति को लेकर गहरी चिंता सता रही है। बोरवेल में फंसी चेतना को ऊपर से गिर रही मिट्टी की वजह से कैमरे से भी उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। यह बोरवेल करीब 750 फीट गहरा है, और चेतना लगभग 160 फीट की गहराई में फंसी हुई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य को और तेज किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

ये भी पढ़ें:-
ट्रेन को 'रास्ता' भूल गया: गलत ट्रैक पर दौड़ी वंदे भारत, गोवा के बजाय इस स्टेशन पर पहुंची, यात्री परेशान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News