ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, 3 युवकों की गई जान

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार रात एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सराय मनिहार गांव के पास बिहार-बक्सर मार्ग पर हुआ।

हादसा रात के समय हुआ

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घर लौट रहे थे। ट्रक ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई।

मृतकों के नाम और परिवार की स्थिति

मृतकों में 16 वर्षीय जुड़वा भाई अरबाज खान और आदिल खान, और 22 वर्षीय सरफराज शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों रायबरेली जिले के दिग्पालगंज पथाई से घर लौट रहे थे, जहां वे हलवाई का काम करते थे। जुड़वा भाई अरबाज और आदिल ने पहले ही अपने पिता को गंभीर बीमारी के कारण खो दिया था।

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News