त्रिपुरा में सबके पास वैध दस्तावेज, नागरिक पंजी की कोई मांग नहीं : मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 05:41 PM (IST)

नागपुर: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सभी के पास वैध दस्तावेज हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी की तर्ज पर राज्य में नागरिक पंजी की कोई मांग नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी भरोसा व्यक्त किया कि असम में उनके समकक्ष सोमवार को एनआरसी के अंतिम मसौदे के जारी होने के बाद बनी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। असमिया होने की पहचान के तौर पर देखे जा रहे इस ऐतिहासिक दस्तावेज में करीब 40.7 लाख लोगों के नाम नहीं हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए मंगलवार को नागपुर आए देब ने कहा कि त्रिपुरा में एनआरसी की कोई मांग नहीं है। भाजपा नेता ने बताया, ‘त्रिपुरा में सबकुछ व्यवस्थित है और सभी के पास वैध दस्तावेज हैं। इसलिए हमारे लिए यह मुद्दा नहीं है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि यह असम में संवेदनशील मुद्दा भी है और वहां के मुख्यमंत्री स्थिति को संभालने में सक्षम हैं।’