केरल में नए वायरस का जन्म,  प्राइवेट स्‍कूल में 62 स्‍टूडेंट्स नोरोवायरस से संक्रमित, सेनेटाइजर का भी असर नहीं होता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में जहां कोरोनावायरल खत्म होने की कगार पर है वहीं अब केल में एक नए वायरस मे जन्म ले लिया है  जिसका नाम है Norovirus। बता दें कि  केरल के एर्नाकुलम जिले में एक प्राइवेट स्‍कूल के 62 स्‍टूडेंट्स में नोरोवायरस के लक्षण पाए गए है। जिले के एक वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि दो नमूने लैब भेजे गए,जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  बच्‍चों की तरह की कुछ अभिभावकों में भी समान लक्षण पाए गए। आईए जानते है नोरोवायरस के लक्षण क्‍या हैं? ये कैसे फैलता है और इससे बचाव कैसे कर सकते हैं? 

WHO के मुताबिक, दुनियाभर में नोरोवायरस से हर साल करीब 68 करोड़ लोग संक्रमित हो रहे हैं। इनमें 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों की संख्‍या 20 करोड़ है वहीं  हर साल करीब 2 लाख लोगों की मौत हो जाती है।  अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीस के अनुसार,  पेट से जुड़ी समस्‍या पैदा करने के कारण इसे स्‍टमक फ्लू और स्‍टमक बग भी कहा जा रहा है।  

क्‍या है नोरोवायरस?
अमेरिका के नेशन फाउंडेशन फॉर इंफेक्शियस डिजीज के मुताबिक, नोरोवायरस एक जैसे कई वायरस का समूह है। यह वायरस संक्रमित होने पर पेट और इंटेस्‍टाइन पर सबसे बुरा असर डालता है। इससे संक्रमित होने पर ग्रेस्‍टोएंट्रिटीज की समस्‍या पैदा होती है।  

नोरोवायरस के लक्षण?
-संक्रमित बच्‍चे, बड़े या बुजुर्ग में अचानक उल्टी या दस्त होने शुरू हो जाते हैं।  
-तेज बुखार, शरीर में दर्द और सिरदर्द की समस्‍या भी होती है।
-संक्रमित होने के दो दिन बाद ही इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं।
- आंतों में सूजन की शिकायत भी हो सकती है 

कैसे फैलता है  नोरोवायरस?
-नोरोवायरस गंदे पानी और खराब खाने की वजह से फैलता है
- कोई स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति किसी संक्रमित के संपर्क में आए तो भी नोरोवायरस की चपेट में आ सकता है
-यह वायरस एक व्‍यक्ति को कई बार संक्रमित कर सकता है
-इस वायरस के एक से ज्‍यादा वेरिएंट मौजूद हैं
-नोरोवायरस पर सेनेटाइजर का भी असर नहीं होता
-ये वायरस भीषण गर्मी में भी फैल सकता है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News