हड़ताल के चलते सडक़ों पर नहीं दौड़े यात्री वाहन , फिलहाल गाड़ी चलाने के हालात में नहीं ट्रांस्पोर्टर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:38 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : कोविड 19 महामारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे ट्रांस्पोर्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। इसी के चलते बुधवार को सडक़ों पर यात्री वाहन नहीं दौड़ पाए। जिसके चलते आवाजाही करने वाले लोगों को भ्भी परेशानियां आई। आपरेटरों का कहना है कि पहले भी लाकडाउन की मार से अब तक ट्रांस्पोर्टर उभर नहीं पाया है और अब सरकार पच्चास प्रतिशत सवारियां बिठाकर वाहनों को चलाने की अनुमति दे रही है।

 

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना ही है तो फिर किराया भी पच्चास प्रतिशत बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ट्रांस्पोर्टरों की सुध लेने को तैयार नहीं है और वे अब ऐसा नहीं करेंगे कि अपनी जेब से खर्च कर वाहनों को सडक़ों पर दौड़ाए। चालक सुखदेव सिंह, रोमेश कुमार ने कहा कि ट्रांस्पोर्टरों की हालत दिन व दिन खराब हो रही है। वाहनों की खरीद के लिए लिया गया लोन सिर पर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में वे जाएं तो कहां। सरकार को उनकी भी सुध लेनी होगी ताकि वे भी अपना परिवार चला सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News