कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रत्येक कदम का समर्थन करेंगे : कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 11:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार के सभी प्रयासों का समर्थन करेगी। विपक्षी दल के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने देश में और जांच केन्द्र (लैब) बनाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ने में व्यस्त लोगों (मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों आदि) के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने नए पृथक केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की वकालत करते हुए आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। माकन ने कहा,‘कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ हैं। हम सुरक्षात्मक उपायों पर जागरुकता फैलाएंगे। हम जरुरत पड़ने पर आपात सेवाएं भी देंगे।'

कोरोना वायरस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री का समर्थन करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने ट्वीट किया है,‘प्रधानमंत्री का समर्थन करना मेरा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री ने जनता से नैतिक हथियारों के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने को कहा है। हमें रविवार को और आने वाले दिनों में ऐसा ही करना चाहिए।' उन्होंने लिखा है,‘मुझे ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में कठोर सामाजिक और आर्थिक कदमों की घोषणा करेंगे।'

इससे पहले दिन में पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा था कि वह अपनी कथनी और करनी एक समान रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 65 साल के अन्य नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं और संसद सत्र चलने की अनुमति देकर सांसदों और हजारों की संख्या में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद सिर्फ इसलिए चला रही है क्योंकि वह मध्यप्रदेश विधानसभा संकट के अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News