दिल्ली हिंसा में सख्त रुख अपनाने वाले दिल्ली HC के जज जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:12 AM (IST)

नेशलन डेस्क: दिल्ली हिंसा मामले में सख्त रुख अपनाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुलरीधर का बुधवार देर रात ट्रांसफर कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस बोबड़े ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ चर्चा कर एस मुरलीधर का दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तबादला कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
PunjabKesari
बता दें कि बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि सीएए हिंसा के सिलसिले में भाजपा के तीन नेताओं द्वारा कथित तौर पर दिए गए नफरत भरे भाषण के लिए प्राथमिकी दर्ज करने में ‘‘सोच समझकर निर्णय'' करे। अदालत ने निर्देश दिया कि इस बारे में बृहस्पतिवार तक सूचित किया जाए। भाजपा के ये तीन नेता हैं -- कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा।
PunjabKesari
जिस पीठ ने यह फैसला सुनाया, उसमें एस मुरलीधर भी शामिल थे। जस्टिस एस.मुरलीधर और जस्टिस तलवंत सिंह की पीठ ने विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन के आश्वासन को रिकॉर्ड में लिया कि वह आज ही पुलिस आयुक्त के साथ बैठक करेंगे और सभी वीडियो क्लीप देखेंगे और प्राथमिकियां दर्ज करने पर सोच समझकर निर्णय करेंगे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News