Train Accident: मालगाड़ी में लगी आग, 100 मीटर दूरी पर पटरी में दरार से मचा हड़कंप, सिर्फ हादसा या कोई बड़ी साजिश?

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने और उसमें आग लगने की घटना के बाद अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रेलवे अधिकारियों और पुलिस को घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर पटरी में एक दरार मिली है. रविवार सुबह डीजल से लदी यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद इसकी चार बोगियों में आग लग गई थी. अब यह दरार घटना का कारण है या नहीं, इसकी गहन जाँच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि यह महज़ एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह है।

बचाव कार्य जारी, NDRF भी मौके पर
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी की बोगियों में आग लगने के बाद तुरंत आपातकालीन टीमें मौके पर पहुँच गईं। आग बुझाने के लिए कांचीपुरम, चेंगलपेट और चेन्नई सहित कई ज़िलों से 25 से ज़्यादा दमकल वाहन तैनात किए गए हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की दो टीमों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

NDRF के टीम कमांडर संजीव जायसवाल ने बताया, "हमें सुबह 7 बजे सूचना मिली कि तिरुवल्लूर के पास एक ट्रेन में आग लगी है. यह ट्रेन चेन्नई से अरक्कोणम जा रही थी। कलेक्टर कार्यालय और कुछ अधिकारियों से संपर्क करने पर हमें बताया गया कि आग बहुत ज़्यादा फैल गई है, इसलिए NDRF की टीमों की ज़रूरत है."

इलाके में अफरातफरी और लोगों को निकाला गया सुरक्षित
तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी की चार बोगियों में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े पैमाने पर ईंधन का रिसाव हुआ है। एहतियात के तौर पर, राजस्व विभाग और नगर पालिका ने आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।

जिला कलेक्टर प्रताप ने यह भी बताया कि आग को आगे फैलने से रोकने के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेन के मुख्य हिस्से से 47 बोगियों को अलग कर दिया है। पुलिस और ज़िला अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र को पूरी तरह घेर लिया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

रेल सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित
इस घटना के कारण रेलवे रूट पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। चेन्नई आने-जाने वाली रेल सेवाएँ बाधित हैं। दक्षिण रेलवे ने शहर से रवाना होने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, पाँच ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और आठ अन्य ट्रेनों को बीच में ही रोकने की घोषणा की गई है। दक्षिण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने और उनके रूट बदलने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News