Jharkhand train accident: हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 60 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 09:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क: झारखंड के चक्रधरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। झारखंड में चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम 2 की मौत हो गई और लगभग 60 घायल हो गए। ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत राजखरसावां और बड़ाबाम्बो स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई. हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन सुबह 3:45 बजे पटरी से उतर गई।
इसके चलते ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि रेलवे और स्थानीय पुलिस ने अभी तक किसी मौत की पुष्टि नहीं की है।
मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।
हावड़ा-मुंबई रूट पर चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. बचाव प्रयास शुरू हो गए हैं, स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारी सक्रिय रूप से यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एंड टी 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790