फ्रॉड कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए TRAI का नया फैसला, अब केवल इस नंबर से आएंगे बैंकिंग वाले कॉल

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फर्जी नंबर से आने वाले फ्रॉड कॉल्स को लेकर TRAI ने एक सख्त फैसला लिया है। इन फ्रॉड्स पर लगाम लगाने के लिए नई नंबर सीरीज पर मुहर लगाई है। अब यूजर्स को बैंकिंग या इंश्योरेंस वाले कॉल्स 160 से शुरू होने वाले नंबर से आएंगे। Department of Telecommunications ने बताया कि यह नई 10 नंबर वाली सीरीज़ ऐसे बनाई गई है जिससे टेलीकॉम यूजर्स को कॉल करने वाली एजेंसी के साथ-साथ टेलीकॉम ऑपरेटर और कॉल करने वाली जगह का पता लग जाएगा।

PunjabKesari

यह नई नंबर सीरीज सरकार और financial regulators को 1600ABCXXX के तौर पर पेश की जाएगी।  इसे एक उदाहरण द्वारा समझा जा सकता है। उदाहरण- दिल्ली के लिए 11, मुंबई के लिए 22, कोलकाता के लिए 33 और चेन्नई के लिए 44 होगा। वहीं, C की जगह पर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का कोड और XXX की जगह पर 000 से लेकर 999 के बीच का अंक होगा।

PunjabKesari

इसके अलावा RBI, SEBI, EPFO, PFRDA, IRDA आदि के लिए 10 अंक का नया नंबर 1601ABCXXX जारी किया जाएगा। हालांकि इससे पहले Department of Telecommunications पूरी तरह से वेरिफिकेशन करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News