एक की गलती लाखों पर पड़ रही भारीः अमेरिका में सिखों के प्रति नफरत बढ़ी, समुदाय बोला- सबको बलि का बकरा मत बनाओ
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:32 PM (IST)

New York: कैलिफोर्निया के सिख समुदाय के ट्रक चालकों का कहना है कि एक घातक सड़क दुर्घटना के कारण सिख विरोधी भावना में तेजी आई है। भारत में जन्मे ट्रक चालक हरजिंदर सिंह ने 12 अगस्त को ‘फ्लोरिडा टर्नपाइक' पर ‘यू-टर्न' लिया था, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से एक दुर्घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना और उसके बाद की जांच-पड़ताल ने फ्लोरिडा के रिपब्लिकन गवर्नर रॉन डेसेंटिस और कैलिफ़ोर्निया के डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूसम के बीच बहस छेड़ दी।
ये भी पढ़ेंः- NSA बोल्टन ने भी लगाई ट्रंप को फटकारः भारत पर टैरिफ का फैसला पड़ेगा भारी, बर्बाद हो जाएगा अमेरिका
सिख समुदाय से जुड़े ट्रक चालकों को लगता है कि इस घटना के बाद सिख विरोधी भावना में वृद्धि हुई है। कैलिफोर्निया के रिवरसाइड में रहने वाले ट्रक चालक प्राहब सिंह ने कहा कि समुदाय के खिलाफ ऑनलाइन बहुत सी नकारात्मक टिप्पणियां की जा रही हैं। अमेरिका में ट्रक परिचालन उद्योग में सिखों की प्रमुख भूमिका है। अमेरिका में सिखों की अनुमानित आबादी 7,50,000 तक है, जिनमें से सबसे ज़्यादा संख्या कैलिफ़ोर्निया में है। इनमें से अनेक लोग ट्रक उद्योग और इससे जुड़े व्यवसायों में काम करते हैं, जिनमें प्रमुख मार्गों पर रेस्टोरेंट और ट्रक परिचालन स्कूल शामिल हैं।