Telangana के खम्माम में दर्दनाक हादसा, हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, नाबालिग समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 04:58 PM (IST)

हैदराबादः देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन सड़क हादसों के कई मामले आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन सड़क हादसों के वीडियो भी वायरल होते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं होते और हादसों का शिकार हो जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में सड़क हादसों से लाखों लोगों की मौत हो जाती है। सरकारें सड़क हादसों पर रोक लगाने के प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। तेलंगाना के खम्माम में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग सवार हैं। बाइक पर सवार युवक नेशनल हाइवे पर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाइक सवार चालक अपना संतुलन खो बैठता है और बाइक की रफ्तार और तेज हो जाती है। इतना ही नहीं बाइक का बैलेंस भी बिगड़ जाता है। हाइवे पर पहले से खड़े ट्रक में जाकर बाइक जोरदार तरीके से टकरा जाती है। इससे तीनों युवक उछलकर दूसरी तरफ गिर जाते हैं और उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं। वहीं हाइवे से गुजर रहे लोग पुलिस को जानकारी देते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और तीनों युवकों को अस्पताल ले जाती है। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मरने वालों में एक नाबालिग छात्र भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News