जयपुर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, 19 लोगों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क पर चल रहे करीब 5 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
#Watch: जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में डंपर ने कई वाहनों को रौंद डाला, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डंपर किस तरह मौत बनकर दौड़ रहा था। #Jaipur #Accident pic.twitter.com/WQxruXMaHv
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 3, 2025
घटना जयपुर जिले के चित्तौली मोड़ के पास हुई, जहां सुबह के समय सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी एसएमएस अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अत्यधिक रफ्तार और ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हो सकता है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि देने की बात कही है।
