ट्रैफिक नियम तोड़ा तो‘‘यमराज’’ देगा आपके दरवाजे पर दस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 06:19 PM (IST)

बेंगलुरु: मृत्यु के देवता गदाधारी ‘ यमराज ’ का रूप धरकर पारंपरिक सुनहरे पोशाक में एक व्यक्ति यहां आज टाउन हॉल के निकट मोटरचालकों को रोककर उन्हें यह चेतावनी देता दिखा कि अगर उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो वह उनके घर आएगा। हलासुरु गेट यातायात पुलिस ने लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ‘ यमराज ’ को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है , ताकि लोगों में यह संदेश जाये कि अगर वे हेलमेट के बगैर , लापरवाही से वाहन चलाते हैं या यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो यह उनके जीवन के लिये खतरनाक हो सकता है। 

यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज आएगा घर
यातायात पुलिस उपायुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया , ‘‘ हमलोग जुलाई को सड़क सुरक्षा माह के तौर मना रहे हैं। हमलोग स्कूल कॉलेजों में भाषण और नुक्कड़ नाटक जैसे कई कार्यक्रमों को करने वाले हैं। ’’ उन्होंने बताया , ‘‘ इसके अलावा हमने ‘ यम ’ नामक चरित्र के इस्तेमाल का विचार किया ताकि लोगों में यह संदेश फैला सकें कि अगर उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज उनके घर आ जाएगा। ’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News