ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को मारी लात, युवक हुआ जख्मी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल के काफिले के पास खड़े एक व्यक्ति पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
घटना की शुरुआत कहा से हुई?
यह घटना शनिवार, 19 जनवरी 2025 की दोपहर की है, जब राज्यपाल का काफिला रायसेन जाने के लिए भोपाल के आनंद नगर चौराहे से गुजर रहा था। इस दौरान, एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा होकर काफिले को देख रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यह बात नागवार गुज़री, और उसने बिना किसी कारण के व्यक्ति को घुसा दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी व्यक्ति के पास दौड़ते हुए पहुंचता है, उसे धक्का देकर गिरा देता है, और फिर उसे लात-घूंसों से पीटने लगता है। इसके बाद, उसने व्यक्ति को थप्पड़ भी मारा।
यह भी पढ़ें: सगाई के बाद शादी से इंकार करने पर दुल्हन वालों ने दूल्हे के साथ कर दिया बड़ा कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोग इस पुलिसकर्मी की क्रूरता पर सवाल उठाने लगे। वीडियो में पुलिसकर्मी का बर्ताव बहुत ही आक्रामक था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बिना किसी कारण के व्यक्ति पर हमला किया गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
भोपाल के आनंद नगर चौराहे के पास से गुजर रहे राज्यपाल के काफिले के पास में खड़े हुए युवक को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पहले तो धक्का मारकर नीचे गिराया और लाते मारी,
— Anuj Aniruddh Yadav (@Anujaniruddh733) January 18, 2025
माननीय मुख्यमंत्रीजी फ़ैसला आपके हाथ में है @DrMohanYadav51 @OfficeofSSC @mohanjinagar @CMMadhyaPradesh @BJP4MP pic.twitter.com/THy9uI1rmi
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद, भोपाल पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और कार्रवाई शुरू की। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया और सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (यातायात) संजय सिंह ने भी पुष्टि की कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान, पुलिस ने घटना से जुड़े अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं, ताकि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें: प्यार के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना शख्स, 10 सालों से चल रहा था ये चाल
राज्यपाल के काफिले के पास खड़े व्यक्ति का क्या था उद्देश्य?
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति किसी कारणवश काफिले के पास खड़ा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह वहां क्यों खड़ा था। कुछ सूत्रों के अनुसार, वह बस काफिले को देख रहा था लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे अवैध रूप से परेशान कर दिया। पुलिसकर्मी का व्यवहार इस बात को दर्शाता है कि वह बिना किसी कारण के शख्स पर आक्रमण कर रहा था, जिससे यह घटना और भी गंभीर हो गई।