साम्बा : फ्लाइओवर बनाने के काम से लग रहा जाम, प्रतिदिन दर्जनों वाहनों की जाम से आपस में हो रही टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:23 PM (IST)

साम्बा (अजय): कई सालों की मांग के बाद जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर साम्बा मुख्य चौक में फ्लाइओवर बनाने का काम शुरू हो चुका हैै और ऐसे में अब शहर में लागातार अब जाम का दौर बन गया है। सुबह से लेकर शाम तक मुख्य चौक के एक किलोमीटर दायरे में जाम की लगातार स्थिति बनी हुई है और इसका सबसे बड़ा कारण मुख्य चौक पर अब भी बसों का रूकना व अन्य रूटों की गाडिय़ों का सडक़ किनारे पार्किंग ही माना जा रहा है। फ्लाइओवर बनने से अब एक किलोमीटर के दायरे में सिर्फ सडक़ किनारे से एक ही गाड़ी निकल सकती है और ऐसे में यह सबसे उचित समय है कि 2 दश्कों से बंद पड़े हुए साम्बा बस स्टैंड पर गाडिय़ों को भेजा जाए और उसे फिर से सचारू किया जाए। 


         अगर शहर का बस स्टैंड शुरू हो जाता है तो फ्लाइओवर बनने के दौरान लग रहे जाम से भी छुटकारा मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ जाम से प्रतिदिन दर्जनों वाहनों की आपस में टक्कर हो रही है और गाडिय़ों का खासा नुक्सान हो रहा है। आपको बतां दे कि शहर मे फ्लाईओवर बनाने के लिए डेढ़ साल की सीमा तय की गई है और अगर सुपर फास्ट बसे और अन्य रूट के वाहनों की पार्किंग सडक़ किनारे ही बनी रही तो जाम से निजात नहीं मिल सकता है और ऐसे में प्रशासन को जरूरी है कि साम्बा शहर के बस स्टैंड को शुरू करवाया जाए और फ्लाइओवर बनने के दौरान लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News