Traffic Alert: दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ट! बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे देश की तरह धूमधाम से मनाया गया। 26 जनवरी के दिन राजपथ और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में लोगों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता, विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती क्षमताओं और सैन्य पराक्रम का आनंद लिया। अब 27 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होने जा रहा है, जिसके चलते राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन और बंद मार्ग
दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को विजय चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह डायवर्जन मंगलवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस दौरान विजय चौक आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा, विजय चौक की ओर जाने वाली कई सहायक सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

प्रतिबंधित मार्गों में कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक जाने वाली रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड गोलचक्कर से आगे का हिस्सा, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर शामिल हैं। इसके अलावा विजय चौक और रफी मार्ग-कर्तव्य पथ चौराहे के बीच का कर्तव्य पथ भी इस अवधि में बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्गों की सलाह
यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे प्रभावित मार्गों से बचें और यात्रा की योजना पहले से बनाएं। वैकल्पिक मार्गों के तौर पर रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड-कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीटिंग रिट्रीट का आयोजन
बीटिंग रिट्रीट समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल 27 जनवरी को होगा, जबकि मुख्य समारोह 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के औपचारिक समापन का प्रतीक माना जाता है। समारोह में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मार्च पास्ट, सैन्य बैंड और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष 77वें गणतंत्र दिवस पर राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में लोग उत्साह के साथ समारोह का आनंद लेते हुए राष्ट्रभक्ति की भावना का अनुभव कर सके। बीटिंग रिट्रीट की तैयारियों और रिहर्सल के कारण राजधानी में वाहनों के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News