Toyota Innova Hycross की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, सामने आया वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने Innova Hycross का वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है। अगस्त में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग कराने पर आपको डिलीवरी के लिए 56 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट के लिए यह इंतजार 26 सप्ताह तक हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने गाड़ी के टॉप वेरिएंट ZX और ZX (O) के लिए बुकिंग खोल दी है।


वेरिएंट और कलर ऑप्शन

PunjabKesari
Toyota Innova Hycross 6 वेरिएंट GX, GX (O), VX, VX (O), ZX और ZX(O) में 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक, सिल्वर मेटैलिक, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक विकल्प मिलते हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इसका पेट्रोल वर्जन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (172hp) और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 2.0-लीटर इंजन (184hp) के साथ आता है। दोनों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल वर्जन में CVT गियरबॉक्स और हाइब्रिड मॉडल E-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur