कल पूर्व PM आएंगे चंडीगढ़, एजुकेशन एंड डेवलपमेंट पर देंगे लेक्चर

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 04:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कल यानि शुक्रवार को शहर आएंगे। सेंटर फॉर रूरल इंडस्ट्रीज एंड रिसर्च में आयोजित 27 वीं सालाना कान्फ्रेंस का उद्घाटन करने और लैक्चर देने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह आ रहे हैं। यहां पूर्व पीएम एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: इशूस, चैलेंजेस एंड ऑपरच्युनिटीज पर लैक्चर देंगे। क्रिड के डायरेक्टर जनरल डॉ सुच्चा सिंह गिल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दो दिन तक चलने वाली इस कान्फ्रेंस में देश विदेश के विभिन्न एजुकेशनल संस्थानों से प्रोफेसर और स्कॉलर्स आ रहे हैं। 

- पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोग्राम को लेकर यूटी पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी है।
- इसके अलावा कल ही डॉ मनमोहन सिंह रूरल इंडडेटनेस इन पंजाब एंड अदर स्टेट्स पर प्रो सतीश वर्मा की लिखी किताब भी रिलीज करेंगे।
- दो दिन तक एजुकेशन एंड डेवलपमेंट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर 53 पेपर पढ़े जाएंगे।
- मुख्य तौर पर तीन पेपर पढ़े जाएंगे जिनमें डॉ मनमोहन सिंह के अलावा डॉ गीता गांधी लंदन से, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से डॉ सोमिन चट्टोपाध्याय और डॉ सिद्धांशू भूषण नई दिल्ली से आएंगे।
- इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. सरदारा सिंह जौहल त्रिलोक सिंह मेमोरियल लेक्चर पढ़ेंगे।
- इस दौरान स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, रूरल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, इनइक्युएलिटी इन असेसिंग एजुकेशन , एजुकेशनल पॉलिसी , रीजनल पैटर्न ऑफ एजुकेशन और स्किल एंड टेक्नीकल एजुकेशन विषयों पर 53 अलग अलग विद्वान पेपर पढ़ेंगे।
-दो दिन तक चलने वाली कान्फ्रेंस के दूसरे दिन हरियाणा के राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी कान्फ्रेंस के समापन समारोह में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News