तोगड़िया का दावा, नरेंद्र मोदी ने कभी नहीं बेची चाय, यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थी या नहीं इस पर चर्चा कोई नई बात नहीं है। विपक्ष अक्सर इस पर सवाल खड़े करता आया है लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी के साथ काम करने वाले प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री के चाय बेचने के मामले में बड़ा बयान दिया है। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि वे मोदी को पिछले 43 साल से जानते हैं और उन्होंने कभी भी उनको चाय बेचते नहीं देखा है। तोगड़िया ने दावा करते हुए कहा कि यह मोदी का सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मैंने डॉक्टरी की है और अगर आप मेंरे दोस्तों या जान-पहचान वालों से इस बारे में पूछेंगे तो वे बता देंगे कि हां यह सच है लेकिन नरेंद्र मोदी के चाय बेचने का दावा कोई साबित नहीं कर पाएगा, क्योंकि इस बारे में किसी को कोई जानकारी है ही नहीं।
PunjabKesari
साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की राम मंदिर बनाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव नहीं जीतेगी और इसी के साथ मोदी की गुजरात में और भैयाजी जोशी की नागपुर में वापसी हो जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News