बिहार के चुनौवी माहौल से लेकर ISRO के इतिहास रचने तक, आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज देश के लिए काफी अहम दिन है। जहां एक तरफ अंतरिक्ष की दुनिया में कई कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) फिर नया परचम लहराएगा तो वहीं दूसरी तरफ बि​हार की किस्मत का फैसला आज होने जा रहा है। राज्य में  विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।  इसी तरह की ताजी और बड़ी खबरें हम आप तक पहुंचाते रहेंगे, जिस पर देश और दुनिया की नजर रहेगी:-

 

बिहार में आज तीसरे चरण का मतदान 
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया है। जहां 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला कर सकेंगे। विधानसभा के अलावा पश्चिमी चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भी मतदान जारी है। यह सीट जदयू सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन के कारण रिक्त हुई है। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिलाएं और 894 ‘‘थर्ड जेंडर'' मतदाता हैं। इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

 

10 उपग्रहों के साथ लॉन्च होगा PSLV-C49
इसरो आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से EOS-01 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) को दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च करेगा। इस सैटेलाइट को PSLV-C49 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। ये देश के रडार इमेजिंग उपग्रह (सैटेलाइट) और नौ अन्य विदेशी उपग्रहों को लेकर जाएगा। भारतीय ध्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान अपने 51वें मिशन (पीएसएलवी-सी49) के तहत नौ अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रहों के साथ ईओएस-01 को प्राथमिक उपग्रह के रूप में प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने कहा कि ईओएस-01 कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन सहायता में प्रयोग किए जाने वाला एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।

 

IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह संस्थान के डोगरा हॉल में सीमित लोगों की उपस्थिति के साथ हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। एक ऑनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से इसका प्रसारण सभी स्नातक छात्रों, उनके माता-पिता, प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों और आमंत्रित मेहमानों तक पहुंचेगा। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम. टेक, मास्टर्स ऑफ डिजाइन, एमबीए और बीटेक छात्रों सहित 2000 से अधिक स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक, निदेशक के स्वर्ण पदक, डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, दस उत्तम स्वर्ण पदक और संस्थान रजत पदक भी स्नातक छात्रों को प्रदान किये जायेंगे। 

 

अर्नब गोस्वामी मामले में आज फिर सुनवाई 
पब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की याचिका पर आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। गोस्वामी को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के 2018 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत गोस्वामी की याचिका पर शनिवार को सुनवाई जारी रखेगी जिसमें उन्होंने आर्किटेक्ट-इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ ही अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्निक की एक खंडपीठ ने शुक्रवार को उनके वकीलों हरीश साल्वे और ए पोंडा की दलीलें सुनीं लेकिन कहा कि समय की कमी के चलते सुनवायी आज जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News