आज नागपंचमी के दिन 1 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे नागलोक के दर्शन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर चल रही नागद्वारी यात्रा में अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आज नागपंचमी के दिन नागद्वार गुफा में दर्शन के लिए एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। गुरुवार दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी थी।

नागद्वारी मेले में श्रद्धालुओं को 14 किलोमीटर लंबे कठिन रास्ते से गुजरना पड़ रहा है, जिसमें बारिश, जंगल, झरने और पहाड़ शामिल हैं। गुरुवार को जलगली तक आने-जाने के लिए परिवहन विभाग ने 400 वाहनों को परमिट जारी किया है।

इसके साथ ही आपदा की स्थिति से निपटने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला होमगार्ड और सिविल वालंटियर्स के लगभग 80 जवान, और जिला स्वास्थ्य विभाग के 20 चिकित्सा अधिकारी तथा 30 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जंगल में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बनाए गए कैंप पूरी तरह भर चुके हैं, इसलिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News