आज वकीलों की पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी, आम लोगों को भी कोर्ट जाने से रोका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में पुलिस और वकीलों का विवाद शांत होने की बजाए बढ़ता ही रहा है। दिल्ली पुलिसकर्मियों के धरने के बाद बुधवार को वकीलों ने हंगामा किया। वकील रोहिणी कोर्ट और साकेत कोर्ट के बाहर प्रदर्शन और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वकील न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने लोगों को अंदर तक नहीं जाने दिया। एक युवक के साथ वकीलों द्वारा मारपीट की खबर भी है।

PunjabKesari

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक कोर्ट के अंदर जा रहा था लेकिन वकीलों ने उसे बाहर लाकर उसकी पिटाई कर दी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पुलिस वालों सुबह 10 बजे धरना शुरू किया था और रात 8 बजे तक चला। इस दौरान उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें हुईं। सात बार पुलिस अधिकारी हड़ताली पुलिसवालों के बीच आए और मनाने की कोशिश की। ज्वाइंट सीपी, स्पेशल सीपी के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर को खुद आना पड़ा, लेकिन पुलिस वाले तभी माने जब उनकी मांगों पर मुहर लगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News