अभी भी Gold खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द होगा 81000 तोला सोना

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कमी की संभावना के बीच सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है औऱ भारत में भी इसकी असर देखने को मिल रहा है शुक्रवार सुबह भारत में सोना 73210 लेवल पर खुला।  

वीरवार रात को MCX पर सोना 72824 पर बंद हुआ था। इस बीच अमेरिका में New york commodity exchange पर सोना 2595.60 डाॅलर पर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इसने दिन के कारोबारी सेशन में 2598 डाॅलर का स्तर छू लिया था जानकारी का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने के दाम में और ज्यादा तेजी आएगी।

81000 प्रति तोला बिकेगा सोना
 इस बीच रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने दावा किया था कि आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है और सोना 2700 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है भारत में इसकी कीमत 81000 प्रति तोला पहुंच सकती है।

PunjabKesari

2008 में सोने की कीमत 650 डाॅलर प्रति औंस थी जबकि 2021 में 1920 डाॅलर औंस पर पहुंच गया था।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार मेंसोने की कीमत का असर भारत में भी देखने को मिलता है। निवेशकों को सोने पर दाव लगाना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News