नाराज पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए बताया मानव बम, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर मानव बम की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के एक बार फिर होश उड़ गए। जब जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल नाराज पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए पति ने उसके मानव बम होने की सूचना आईजीआई एयरपोर्ट दी, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए और महिला को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। गृह मंत्रालय ने एनआईए को इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं।

 

बता दें कि पत्नी नाराज होकर 8 अगस्त को दुबई जा रही थी, उसे रोकने के लिए पति ने आईजीआई एयरपोर्ट पर फोन कर कहा कि फलां महिला मानव बम बनकर प्लेन में सवार हुई है। फोन पर मिली सूचना के बाद टर्मिनल 3 पर हड़कंप मच गया था, जिसके बाद फ्लाइट रोककर महिला की जांच की गई थी तो खबर झूठी निकली। वही मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झूठी खबर देने वाले आरोपी नसीरूद्दीन को 15 अगस्त को बवाना से गिरफ्तार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News