पूड़ी बनाने के लिए शख्स ने पतीले से कर डाला कमाल का जुगाड़, Video को देखकर आप भी कहेंगे Wahhh!

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन कई दिलचस्प और हैरान करने वाले जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ जुगाड़ इतने मजेदार होते हैं कि देखने वाले लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पतीले की मदद से गोल पूड़ियां बनाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग उसकी कड़ी मेहनत और चतुराई की काफी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

पतीले से गोल पूड़ी बनाते शख्स का जुगाड़

इस वायरल वीडियो में एक शख्स इलेक्ट्रिक इंडक्शन चूल्हे पर कड़ाही रखकर पूड़ियां बना रहा होता है। कड़ाही के अंदर पहले से ही पूड़ियां डली हुई हैं लेकिन असल चमत्कार तब होता है जब वह शख्स पतीले से पूड़ी बनाना शुरू करता है। शख्स पहले आटा गूंथता है और फिर उससे छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पत्ते पर रखता है। फिर पतीला उसके ऊपर रखकर जोर से दबा देता है। इस सिंगल स्टेप में वह गोल-गोल पूड़ियां तैयार कर लेता है। यह जुगाड़ देखकर लोग हैरान रह गए हैं क्योंकि यह तरीका न केवल आसान है बल्कि मजेदार भी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Max-manthan (@maximum_manthan)

वायरल वीडियो और लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर @maximum_manthan नामक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 86 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई, आपको तो 21 तोपों की सलामी देनी पड़ेगी," वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "हम भी इसे ट्राई करेंगे।"

इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहुत धूम मचाई है और लोगों को एक नया और क्रिएटिव जुगाड़ देखने को मिला है। यह वीडियो उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो हमेशा समस्याओं का हल जुगाड़ से ढूंढने की कोशिश करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News