बाढ़ प्रभावितों को निश्चित-समय में पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे : फडणवीस

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 05:18 PM (IST)

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों का पुनर्वास रिकॉर्ड समय में किया जाए। फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य को पूरी तरह सूखा मुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें सुरंग बना कर कोंकण क्षेत्र से वर्षा जल एवं वैनगंगा नदी के पानी को मोड़कर उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा ले जाना शामिल है । देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मंत्रालय (महाराष्ट्र का राज्य सचिवालय) परिसर में तिरंगा फहराने के बाद वहां मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा,‘जिनके घर और जीवन बाढ़ में तबाह हो गए हैं, मैं उन लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि उनका पुनर्वास रिकॉर्ड समय में किया जाए। 'फडणवीस ने कहा यह भी कहा कि लोगों का पुनर्वास एक चुनौती भरा काम है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास योजना के त्वरित कार्यान्वयन के लिए 6,800 करोड़ रुपए के पैकेज को अंतिम रूप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News