हाथों पर चोट के निशान, शव के दोनों पैर टूटे हुए... बंगाल में TMC कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) कार्यकर्ता की लाश एक चाय की दुकान के सामने पाई गई। मृतक का नाम महादेव बिशोई बताया जा रहा है। वह नंदीग्राम ब्लॉक-1, गोकुलनगर पंचायत क्षेत्र का निवासी था। पुलिस के अनुसार, बिशोई का शव बुधवार रात बृंदावन चौक स्थित एक बाजार में उनकी चाय की दुकान के सामने मिला। शव के दोनों पैर टूटे हुए थे और हाथों पर भी चोट के निशान थे।

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने कहा कि बिशोई की हत्या शायद पीट-पीटकर की गई है। शव के शरीर पर मिले चोटों के निशान और टूटे हुए पैर इस बात का संकेत देते हैं कि यह हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई थी। मृतक के परिवार के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

टीएमसी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार 
तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के नंदीग्राम 1 ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष बप्पादित्य गर्ग ने कहा कि महादेव बिशोई पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और बीजेपी समर्थकों ने उनकी हत्या की है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले पार्टी के एक और सदस्य की हत्या की गई थी और वह दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं

बीजेपी ने आरोपों को नकारा 
वहीं, बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह हत्या पार्टी की अंदरूनी कलह का नतीजा है, न कि किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का। बीजेपी की तामलुक इकाई के महासचिव मेघनाग पॉल ने कहा कि बिशोई की हत्या शराब पीने के बाद हुए झगड़े का परिणाम है, और इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई हाथ नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News