पश्चिम बंगाल विभाजन की अटकलों पर TMC सांसद ने राज्यसभा में किया जोरदार विरोध
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 06:33 PM (IST)
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के विभाजन को लेकर चल रही विवादो के बीच तृणमूल कांग्रेस ने संसद में जमकर विरोध किया है। टीएमसी सांसद समीरूल इस्लाम ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा के सांसदों और मंत्रियों पर पश्चिम बंगाल के विभाजन की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाजन की इस साजिश को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। आइए जानते हैं इस विवाद की शुरुआत कहां से हुई।
दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव दिया था कि उत्तर पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के अंतर्गत शामिल किया जाए। मजूमदार का तर्क था कि पश्चिम बंगाल का हिस्सा होते हुए भी उत्तर बंगाल पूर्वोत्तर के साथ समानताएं साझा करता है, इसलिए इसे मंत्रालय के तहत पूर्वोत्तर में शामिल किया जा सकता है।
राज्यसभा में टीएमसी सांसद समीरूल इस्लाम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार वास्तव में उत्तर बंगाल का विकास करना चाहती है तो उसे इसके लिए एक विशेष पैकेज देना चाहिए। उन्होंने कहा, "जो लोग विभाजन की साजिश रच रहे हैं, उन्हें इसे बंद करना चाहिए। पूरी ताकत लगाकर भी आप बंगाल का विभाजन नहीं कर सकते।"
वहीं, भाजपा नेता दिलीप घोष ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की पश्चिम बंगाल के विभाजन की कोई योजना नहीं है। उन्होंने टीएमसी पर राज्य के उत्तरी जिलों के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया। घोष ने कहा कि भाजपा ने कभी भी पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की वकालत नहीं की है, न ही उसने किसी घोषणापत्र में ऐसा प्रस्ताव शामिल किया है। उन्होंने उत्तर बंगाल के लोगों को धोखा देने और जिले के विकास का विरोध करने के लिए टीएमसी की आलोचना की। इस प्रकार, पश्चिम बंगाल के विभाजन को लेकर उठे इस विवाद में दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। टीएमसी जहां विभाजन की साजिश का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा ने इस तरह की किसी भी योजना से इनकार किया है।