टीएमसी ने मोदी पर किया पलटवार, लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाषण देने के लिए नहीं कहा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 12:27 AM (IST)

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कि भाजपा को ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों’’ पर भाषण देना बंद करना चाहिए क्योंकि उसने खुद देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले कुछ चुनावों में ‘‘लोकतंत्र’’ का स्वाद चख लिया है।

चटर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमें भाषण नहीं देना चाहिए। भाजपा ने खुद इस देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद किया है। भाजपा खुद लोकतंत्र या संविधान का कोई सम्मान नहीं करती।’’  चटर्जी ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट की पृष्ठभूमि में की है। उन्होंने मोदी की टिप्पणी के हवाले से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में क्या हुआ।

एक राजनीतिक दल (भाजपा) को मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार देने से इनकार किया गया। पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई। हिंसा की राजनीति का खात्मा करना होगा। सभी दलों को शांतिपूर्ण राजनीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतानी होगी।’’ तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा हमें लोकतंत्र पर भाषण दे रही है जबकि उन्होंने खुद देश में जीएसटी और नोटबंदी लागू करके अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News