फैंस का इंतजार हुआ खत्म, IAS टीना डाबी ने दिखाया अपने बेटे की पहली झलक, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में शुमार टीना डाबी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने 15 सितंबर को एक हैल्दी बेटे को जन्म दिया। टीना डाबी ने 2013 बैच के UPSC टॉपर प्रदीप गवांडे के साथ जीवन के नए स्तर पर कदम रखते हुए अपने माता पिता बनने की खुशी जाहिर की। IAS टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकीं हैं।
मां बनने के बाद IAS दंपत्ति ने पहली बार अपने बेटे की झलक फैंस के साथ साझा की। दोनों परिवारों के लिए ये एक बहुत बड़ा खुशी का मौका है। 2 अक्टूबर को टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट यह तस्वीर सांझा की, जिसमें उनके बेटे का चहरा भी नजर आया।
बता दें की IAS टीना डाबी ने 2015 में IAS बैच की टॉपर रह चुकी हैं। वह 5 जुलाई से आपनी मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं जिसके चलते 2013 बैच के आशीष गुप्ता को जैसलमेर के नये कलेक्टर बनाया गया था।
प्रदीप गावंडे और टीना डाबी ने 22 अप्रैल 2022 को जयपुर के एक होटल में शादी की थी। इससे पहले टीना डाबी अपने पहले पति अहतर आमिर खान से 2020 में तलाक लेने के बाद ही कुछ समय में Pradeep Gawande को डेट कर रही थी, जिसके बाद दोनों ने 22 अप्रैल 2022 को शादी करने का फैसला लिया। प्रदीप उम्र में टीना दबी से 13 साल बड़े है।