करोड़ों Instagram यूजर्स के लिए Good News: अब Auto Refresh से नहीं होगी आपकी फेवरेट पोस्ट गायब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में टिकटोक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम की REELS ने काफी लोकप्रियता हासिल की है।  हालांकि, एक समस्या जो यूजर्स को लंबे समय से परेशान कर रही थी, वह थी ऐप का अचानक ऑटो-रिफ्रेश होना। इस कारण से कई बार यूजर्स अपनी पसंदीदा पोस्ट खो देते थे। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने इस समस्या को हल करने के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

नया अपडेट?
इस अपडेट में इंस्टाग्राम ने “रग पुल” फीचर को हटा दिया है। अब, अगर यूजर थोड़ी देर के लिए ऐप से दूर रहते हैं और फिर लौटते हैं, तो उनकी फीड उसी स्थिति में रहेगी, जहां उन्होंने छोड़ी थी। इससे यूजर्स अपनी पिछली पोस्ट्स को उसी तरह से देख सकेंगे, जैसे वे छोड़ कर गए थे। यह छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव यूजर्स को उनकी ब्राउज़िंग पर अधिक नियंत्रण देगा और बार-बार रिफ्रेश से बचाएगा।

“रग पुल” फीचर क्या था?
“रग पुल” फीचर इंस्टाग्राम का एक आंतरिक नाम था, जो यूजर्स के थोड़ी देर इनएक्टिव रहने पर ऐप खोलते ही फीड को अपने-आप रिफ्रेश कर देता था। इससे यूजर्स के लिए उन पोस्ट्स को देखना मुश्किल हो जाता था, जो वे पहले से देख रहे थे।

इस बदलाव के साथ, इंस्टाग्राम ने यूजर्स की फीड पर नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश की है, ताकि उन्हें ऐप इस्तेमाल करते समय बेहतर अनुभव मिल सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News