किसान नेता राकेश टिकैत का भड़काऊ बयान, बोले- सरकार एमएसपी पर लाए कानून, नहीं तो 26 जनवरी अब दूर नहीं

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर भड़काऊ बयान दिया है। टिकैत ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "भारत सरकार को अपने तरीके सुधारने चाहिए और सरकार एमएसपी पर कानून लेकर आए नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान 4 लाख ट्रैक्टर लेकर आएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को गुरू पर्व के मौके पर तीनों किसान कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में इस पर संवैधानिक मुहर लग जाएगी।
 

गौरतलब है कि किसान पिछले 1 साल से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग थी कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले और एमएसपी पर कानून बनाए। पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद किसानों ने सरकार के सामने अपनी मांगे रख दी है और सरकार को आंदोलन खत्म न करने की धमकी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News