Tik Tok का बड़ा फैसला, 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के अकाउंट होंगे डिलीट

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वीडियो आधारित सोशल मीडिया कंपनी टिक-टॉक ने बुधवार को कहा कि वह अपने मंच से उन सामग्रियों को हटाएगी जिनमें धार्मिक, राष्ट्रीयता आदि आधार पर किसी व्यक्ति या समूह के प्रति हिंसा प्रदर्शित हो। कंपनी ने कहा कि वह 13 साल से कम उम्र वाले लोगों के खाते भी हटाएगी। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा कि हम चाहते हैं कि उपयोक्ता टिक-टॉक के दिशा-निर्देश समझें।

 

उन्हें यह भी समझ आए कि हम कब और क्यों सामग्रियों के प्रकाशित होने के बारे में रुकावटें लगाते हैं। आज प्रकाशित सामुदायिक दिशा-निर्देश पहले के संस्करणों की तुलना में उपयोक्ताओं को अधिक विस्तार से समझा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि उपयोक्ताओं को बुधवार से इसके बारे में सूचना मिलने लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News