प्रधानमंत्री मोदी के DU दौरे के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद, 1000 से ज्यादा जवान तैनात

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानि आज दिल्ली विश्वविद्यालय जा रहे हैं, जिसे देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एक हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों तथा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी इस विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।

 

ये अत्याधुनिक इमारतें कंप्‍यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्‍लॉक के लिए होंगी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘हमने एक हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है जिसमें अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं। त्रिस्तरीय जांच प्रणाली के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।''

 

विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह समापन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि कोई भी काले कपड़े नहीं पहनेगा, सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी और पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं स्थगित रहेंगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News