कोरोना वायरस ने भारत में दी दस्तक! मिले तीन संदिग्ध, एयरपोर्ट्स पर बढ़ी निगरानी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में नोवेल कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है। साथ ही 12 और हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि अब तक चीन से आने वाली 96 उड़ानों के 20,844 यात्रियों की जांच की गई है। शुक्रवार को 19 उड़ानों से देश आए 4,082 यात्रियों की जांच की गई। उसने बताया ‘देश में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है।' 

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की तेजी से जांच

पहले सात हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए थे। अब 12 और हवाई अड्डों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे के अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अधीनस्थ 10 और प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की तेजी से जांच के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News